-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। राजस्थान जय बाईसा राजपूताना संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत कोटा में आयोजित संगठन की मासिक मीटिंग में भाग लेने पहुंची। कोटा जिला महामंत्री दुर्गेश कंवर सिसौदिया की ओर से मीटिंग आयोजित की गई । सगठन की बाईसा एव भाभीसा हुक्म की ओर से संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत का स्वागत किया गया। जिला महामंत्री दुर्गेश कंवर सिसौदिया ने बताया कि संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत ने मीटिंग में सदस्य जोड़ो अभियान की हाड़ौती से शुरुआत की। वही मीटिंग में उन्होंने कहा कि समाज की बाईसा, एव भाभीसा, वक़्त के साथ बदले ओर अपने राजपूत समाज की महिलाओ ओर बाईसा को एक कर समाज हित मे कार्य करे। संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत के निर्देश अनुसार संस्था सचिव हेमलता हाड़ा द्वारा संस्था में पदों की नियुक्ति एवं सदस्यों का सदस्य फार्म भरा कर जय बाईसा राज राजपूताना के संगठन का विस्तार करते हुवे संगठन में नए सदस्य बून्दी से गीतांजलि सिंह ,कोटा उत्तर विधानसभा मंत्री, किरण कँवर राजावत,ममता कँवर सिसोदिया,रेखा सौलंकी, नीतू कंवर चौहान,निहारिका चौहान,कोमल सिसोदिया ,मुस्कान सिंह, आदि सदस्य बने।
सदस्य डॉक्टर निहारिका चौहान ने कहा कि समाज की महिलाओं को कथक एवं राजस्थानी डांस के इच्छुक हो तो वह मेरे से क्लास ले सकते हैं। मीटिंग में कोटा संस्था के कोषाध्यक्ष सरोज कँवर झाला संस्था सचिव हेमलता हाडा जिला कार्यकरणी में जिला अध्यक्ष निर्मला सिसौदिया, जिला उपाध्यक्ष सुशीला चौहान,जिला महामंत्री दुर्गेश कंवर सिसौदिया जिला सह मीडिया प्रभारी आभा चौहान, और कोटा दक्षिण विधानसभा से महासचिव सुनीता राणावत,महामंत्री सुमन कंवर राजावत,उत्तर विधानसभा से उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी राजावत,महासचिव गायत्री कंवर, महामंत्री सुनीता सिंह जादोन्न, सचिव सुमन राजावत ,लाडपुरा विधानसभा से कुशल कँवर महामंत्री एवं लक्ष्मी जादौन सकतपूरा वार्ड अध्यक्ष और निहारिका चौहान,कोमल सिसौदिया, मुस्कान कँवर,बाईसा उपस्थित रहे।