-पी के आहूजा-
(समाजसेवी एवं एक्टीविस्ट)
कोटा। महाराजा सूरजमल जाट विकास समिति कोटा ने अजेय योद्धा भरतपुर के महाराजा सूरजमल जाट के बलिदान दिवस पर लोको राम मंदिर में सभा आयोजित की। महाराजा सूरज मल जाट की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित किये एवं वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर व्यक्तव्य पेश किए। मुख्यातिथि यशवंत सिंह एवं विशिष्ट अतिथि राजवीर चौधरी ने महाराजा सूरजमल की तस्वीर को माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सचिव मनीराम गोदारा ने मंच संचालन किया।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष किशन सिंह, संरक्षक शरद चौधरी, सतबीर चौधरी एवं धर्मेंद्र चौधरी, मीडिया प्रभारी धर्मवीर चौधरी, तारासिंह चाहर, हरिमोहन चौधरी, मस्तराम जाट, लोकेंद्र, अजीत चौधरी, पार्षद गोपाल राम मण्डा, गोविंद छोंकर, लक्ष्मण चौधरी,दरियाब सिंह चौधरी, प्रवीण चौधरी, रामावतार गंधार, धर्मेंद्र डागुर, ब्रजेश चौधरी, पवन, जी आर डागुर, हरेन्द्र चौधरी, देवेंद्र छोंकर, सूरजभान चाहर, पूरन सिंह, सुरेश कुंतल, साहब सिंह, महाराज सिंह, किशोर सिंह, विक्की चौधरी भीम सिंह, मुकनाराम, अजय फौजदार, अशोक फौजदार, नरेंद्र चौधरी, लीलाधर फौजदार, रामस्वरूप,आदि सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम में महाराजा सूरजमल अमर रहे के नारे लगते रहे ।