
सांगोद एवं कनवास में अधिकारियों के साथ पहुँचे खेतों में
कोटा। जिले में बेमौसम वर्षात व ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बुधवार को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ मौका मुआयना कर खराबे का जायजा लिया।
उन्होंने कनवास उपखंड क्षेत्र के कनवास उपखंड क्षेत्र के सामरिया, गंगापुर, गुंजारा, लोढाहेड़ा, टोल्या समेत दर्जनों गाँवों का निरीक्षण किया तथा किसानो से संवाद किया। जिला कलेक्टर ने खेतो में जाकर फसलों को देखकर सम्बंधित अधिकारियो को मुआवजे के लिए अवगत कराया गया। उन्होंने किसानों को फार्म मित्र एप के बारे में जानकारी दी और टोल फ़्री हेल्पलाइन नंबर पर फ़सल खराबा की सूचना दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया ।

उन्होंने सांगोद उपखण्ड के लक्ष्मीपुरा, बोरिना कला मे भी ख़राब हुई फसलों का निरिक्षण किया। ज़िला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को विशेष गिरदावरी शीघ्रातिशीघ्र आनलाइन करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी राजेश डागा, सयुक्त निदेशक कृषि खेमराज शर्मा, तहसीलदार कनवास फरीद मोहम्मद, तहसीलदार सांगोद जगदीश शर्मा, श्रीमती पूजसिह, नरेंद्र सोनी, दांता सरपंच गोविन्द रायका, लोढहेडा सरपंच बृजमोहन मेहता, शुभम गोचर, रामाअवता, रामप्रसाद नागर, दुर्गालाल नागर, भंवर सिंह शेखावत सहित जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।