
-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा दक्षिण के जवाहर नगर थाना क्षेत्र मे तलवंडी चौराहे के पास (COBB) कपड़े के शोरूम की दुकान में सुबह ऐसी में शॉर्ट सर्किट होने से शोरूम में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही शोरूम के मेनिजर एव कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए । वहीं मोके पर कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई ।
अग्निशमन कर्मचारियों तुरंत आग बुझाने में जुट गए। काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद फायरकर्मी आग पर काबू पा सके। शोरूम के मेनिजर ने जानकारी देते हुवे कहा ऐसी में शार्ट सर्किट होने से शोरूम में आग लग गई आग से शोरूम में रखा कपड़े का लाखों रुपये का सामान जल गया है।अग्निशमन के ये कर्मचारियों ने मशक्कत कर आग पर पाया काबू। अग्निशमन विभाग के आशिफ शेख, सैयद इरशाद अली,सिविल, डिफेंस कर्मी मनोज पवन आदि ।