नए हुनर सीख आत्मनिर्भर होंगी महिलाएं — राजीव

dev

— देवनारायण पशुपालक आवासीय योजना में सेमिनार सम्पन्न

कोटा। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने व उन्हें स्वयं के पैरों पर खड़ा करवाने के उद्देश्य से सोमवार को देवनारायण पशुपालन योजना, कोटा में महिला दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा, महिला अधिकारिता विभाग कोटा और जन शिक्षण संस्थान व कौशल विकास केंद्र की तरफ से महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। जिससे वे अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार हो सके।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रवीण वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर विधिक सेवा प्राधिकरण क्या है और यह क्या कार्य करता है, से महिलाओं को अवगत कराया तथा योजनाओं का लाभ लेने की संपूर्ण जानकारी दी।
महिला अधिकारिता विभाग कोटा के उपनिदेशक मनोज मीणा ने विभाग द्वारा चलने वाली उड़ान, इंदिरा सशक्तिकरण योजना एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

deva
कौशल विकास केंद्र की तरफ से श्री राजीव ने केंद्र की तरफ से महिलाओं को अपने हुनर को निखारने व विभिन्न कोर्सेज सिलाई, मेहन्दी, ब्यूटी पार्लर, बड़ी पापड़ बनाने इत्यादि सिखाने की जानकारी दी. कौशल विकास केंद्र के निदेशक मुकेश ने महिलाओं को इन योजनाओं के माध्यम से आगे कैसे बढ़ाया जाए की जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम में देवनारायण योजना के अध्यक्ष करण जी उपाध्यक्ष व सचिव भी उपस्थित थे कार्यक्रम में महिला दिवस के अवसर पर बुजुर्ग महिलाओं का भी सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम में उत्कर्ष संस्थान, कोटा से श्रीमती सुधा शर्मा, कोटा विश्वविद्यालय के जतु शास्त्र विभाग से है सपना भार्गव महिला अधिकारिता से सरोज, श्रीमती ममता फाउंडेशन की ओर से श्रीमती अंजू शर्मा, श्रीमती रंजना भार्गव ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर महिलाओं को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रानी शर्मा ने किया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments