
कोटा। कोटड़ी चौराहे पर 600 एमएम पेयजल पाइपलाइन शिफ्टिंग कार्य के चलते शहर के कई हिस्सों में 24 सितंबर प्रातः 10 बजे से 25 सितंबर शाम तक पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित रहेगी। अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अनुसार उपखंड चतुर्थ में कैथूनीपोल, पाटन पोल, श्रीपुरा, मोखापाङा, घंटाघर, चंद्र घटा, रामपुरा, शॉपिंग सेंटर, छावनी, रामचंद्रपुरा, कोटड़ी, गोरधनपुरा, बल्लभ नगर, गुमानपुरा, अशोक कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी, घोड़ा बस्ती, आरपीएस कपलोनी, गायत्री विहार, बजरंग नगर, बोरखेड़ा, बारां रोड क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकेगी। 26 सितंबर को शाम को कम दबाव से जल आपूर्ति की जाएगी।

















