-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
सांगोद। ग्राम पंचायत हींगी में ग्राम चतरपुरा के ग्रामवासियों द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर गांव में पानी की निकासी एवं ग्रामवासियो द्वारा आम रास्ते की जगह पर चबूतरे, टीनशेड आदि से किए अतिक्रमण को हटाये जाने की प्रार्थना की गई। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपखण्ड अधिकारी मौके का निरीक्षण करने चतरपुरा पहुँचे। मौका निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सांगोद नईमुद्दीन, सरपंच ग्राम पंचायत हींगी लक्ष्मीनारायण, जनप्रतिनिधि कुशलपाल सिंह भी उपस्थित थे। निरीक्षण में पाया गया कि गांव में पानी की निकासी की कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं होने से गंदा पानी रास्ते पर ही फैला हुआ है जिससे कि पूरा रास्ता कीचड से भरा हुआ है। जिससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। ग्रामवासियांे द्वारा अवगत करवाया गया कि रास्ते की यह स्थिति लगभग 15 वर्षाे से ऐसी ही बनी हुई है तथा कई बार प्रार्थना पत्र देने के उपरान्त भी किसी के द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सुरेश पुत्र श्रीलाल द्वारा रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण कर टीनशेड का निर्माण, हंसराज पुत्र देवकिशन द्वारा अतिक्रमण कर चबूतरे का निर्माण, प्रभुलाल पुत्र गोरधन द्वारा अतिक्रमण कर चबूतरे का निर्माण किया गया है। लोकेन्द्र सिंह पुत्र कल्याण सिंह द्वारा अतिक्रमण कर चबूतरे एवं टीनशेड का निर्माण किया गया है। पुष्पदयाल पुत्र भंवरलाल एवं शिवराज सिंह पुत्र गोरधन सिंह द्वारा मकान के उपर से सडक पर पानी की निकासी की जा रही है एवं शिवराज सिंह के घर के पास मलबा डालकर उँचाई करने के कारण रास्ते पर कीचड हो रहा है। गांव के रास्ते में पानी की निकासी से लिए बनी हुई नाली रास्ते के बीच में है जो कि जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में होने के कारण पानी नाली के बाहर ही बहता रहता है तथा चारों और कीचड फैला हुआ है।
उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा द्वारा सुरेश, हंसराज, प्रभुलाल , लोकेन्द्र सिंह को अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरे एवं टीनशेड को हटाये जाने तथा 1 फीट तक के चबूतरे बनाने केे लिए समझाईश की गई जिस पर अतिक्रमियों द्वारा चबूतरे एवं टीनशेड को हटाने पर सहमति दी गई। पुष्पदयाल एवं शिवराज सिंह को मकान के उपर से रास्ते में पानी की निकासी नहीं करने हेतु तथा शिवराज सिंह को रास्ते का मलबा हटाने हेतु पाबन्द किया गया। उपखण्ड अधिकारी द्वारा सरपंच ग्राम पंचायत हींगी को भी रास्ते की बीच में बनी हुई नाली को हटाकर ब्लॉक वाले रास्ते का निर्माण करते हुए रास्ते के दोनों तरफ नाली के निर्माण कराने को निर्देशित किया गया। जिससे की पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक हो सके तथा आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पडे। लगभग 15 वर्षों से रास्ते की परेशानी से जूझ रहे ग्रामवासीयों द्वारा उपखण्ड अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों की सराहना की गई तथा रास्तेे की समस्या के समाधान पर प्रसन्ता जाहिर की गई।