
कोटा। सिंधु यूथ सर्किल के तत्वावधान में रविवार को दानबाड़ी स्थित कृष्ण मुरारी गौ शाला में गौ पूजन कार्यक्रम के माध्यम से सर्किल सदस्यों ने गौ सेवा का संकल्प लिया।
सर्किल के अध्यक्ष दीपक राजानी,सचिव कमल खत्री ने बताया कि ग्लोरियस- 50 के तहत एसी वाले गणेश जी पर गौपूजन सर्किल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गिरीश वनवानी,नितीन दयानी ,नितिन सचदेवा एवं ग्लोरियस- 50 के पीडी इशिका वनवानी,दृष्टि दयानी,दिव्या सचदेवा आदि प्रमुख रहे। गौशाला की गायों को हरा चारा केला और गुड़ का भोग लगाया।
Advertisement