बालयोगी उमेशनाथ महाराज की प्रेरणा से चंबल की धरा पर शिव भक्तों ने जपा ओम नमः शिवाय का जाप

whatsapp image 2023 08 21 at 19.18.48

कोटा। पवित्र श्रावण मास में स्टेशन क्षेत्र नेहरू नगर, बी केविन के सामने स्थित रंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर में शिव भक्तों ने 151000 ( एक लाख इक्यावन हजार ) ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए शिव के गुणगान किए।
आयोजन समिति के सदस्य रमेश सरसिया एवं अशोक माचल ने बताया कि वाल्मीकि धाम उज्जैन पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथ महाराज की प्रेरणा से भारतवर्ष में श्रावण मास के प्रारंभ से ही ओम नमः शिवाय जाप की श्रंखला चल रही है। इसी कड़ी मे कोटा में गुरुदेव के अनुयायियों के द्वारा यह आयोजन किया गया।
जैसे ही ओम नमः शिवाय के जाप का उच्चारण वातावरण में चहूं और फैलने लगा पूरा का पूरा वातावरण शिव की भक्ति में समाया हुआ महसूस होने लगा। जाप करने वालों में प्रमुख रूप से जमना लाल माचल, महाराज घांसी साहेब,राम प्रसाद पचेरवाल,खेमराज क्लोसिया,सूरजमल खोड़ा,मंदिर समिति अध्य्क्ष अरविंद सिंह सिसोदिया, सचिव नरेंद्र सिंह जादौन, ओम प्रकाश टोपिया, ओम प्रकाश खजोतिया,संजय मेवाती, रामरतन संगत,विजय नकवल,वीरेंद्र टांक, दिनेश पचेरवाल,राजू सपेला,राजेश खोड़ा,मनोज पचेरवाल, देवेंद्र पचेरवाल सहित सैकड़ो मातृशक्ति,बालक, बालिकाएं आदि उपस्थित रहे। अंत में भगवान भोलेनाथ के आरती कर सभी ने प्रसाद का आनंद लिया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments