
कोटा। नवरात्रि के उपलक्ष्य में कुन्हाड़ी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव शक्ति स्वरूप नवदुर्गा के चैतन्य रूपों का मनोरम दर्शन कराया गया। साथ ही में देवियों द्वारा आसुरी प्रवृत्तियों का नाश का दृश्य प्रतिदिन क्रमशः महिषासुर वध, शुंभ निशुंभ वध, रक्तबीज वध, दुर्गमासुर वध विशेष आकर्षण रहे जिसे देख सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए। उसके बाद सभी ने जगदम्बे मां की आरती और सत्य की असत्य और विकारों पर विजय की खुशी में गरबा रास कर अध्यात्मिक अर्थ सहित नवरात्रि का पर्व मनाया।

इस कार्यक्रम में प्रतिदिन अनेक सम्माननीय अतिथि गण जैसे दक्षिण कोटा के विधायक संदीप शर्मा जी, राजेश बिरला, चेयरमैन नागरिक सहकारिता बैंक, स्वर्ण कुमार, एडिशनल एस. पी. एंटी करप्शन ब्यूरो, अरुण गोधारा, ए.डी. जे कोटा, तरुण कुमार , सी.आई.एस.एफ. डिप्टी कमांडेंट, जी. के. मीना, एसडीएम, कोटा, अशोक माहेश्वरी, अध्यक्ष, कोटा व्यापार संघ समेत कई गणमान्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया। विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि एक-एक चैतन्य देवी को देख ये महसूस होता है कि जीवन दर्शन और समाज में मूल्यों की प्रवेशता के लिए ब्रह्मा कुमारीस जो प्रयास करती रहती हैं वो बहुत ही सराहनीय है। स्वर्ण कुमार ने कहा की सभी देवियों के अलग-अलग मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं, लेकिन यहां पर सभी देवियों के एक साथ दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस पंच दिवसीय चैतन्य प्रदर्शनी का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ तथा इसका समापन मंगलवार 4 अक्टूबर को हुआ। इसके अलावा कार्यक्रम में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की गई जिसमें लोगों को परमात्मा से राजयोग मेडिटेशन द्वारा जीवन में आध्यात्मिक सशक्तिकरण से गुस्सा, चिंता, तनाव, चिड़चिड़ापन आदि विकारों पर कैसे जीत पाकर खुशनुमा जीवन जी सकते हैं वो भी सिखाया गया।