भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं और संगठनों के पदाधिकारियों से की मुलाकात

-दुष्यंत सिंह गहलोत-

कोटा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में झालावाड़ जिले से प्रवेश करेगी। इस यात्रा की तैयारियां व रूपरेखा तथा सफल बनाने के साथ आमजन को जोड़ने के लिए आज सर्किट हाउस कोटा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब के विशेष अधिकारी लोकेश शर्मा और आदर्श नगर जयपुर से विधायक रफीक खान ने कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों व सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे आमजन के महंगाई, बेरोजगारी, भारत की अखंडता आदि मुद्दों से अवगत कराया एवं इस यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस भारत जोड़ो यात्रा को एक ऐतिहासिक यात्रा बताते हुए बताया कि राहुल गांधी द्वारा आम जनता से जुड़े मुद्दे इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हैं। जिसमें युवाओं को रोजगार, आम जनता को महंगाई की मार से राहत, महिलाओं, बच्चों सभी के कल्याण की योजनाएं एवं भारत की अखंडता और यहां के निवासियों में आपसी भाईचारा मुख्य है।

jodo

इस अवसर पर राजीव गांधी युवा मित्र, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक जिला अध्यक्ष हेमन्त दाधीच, महामंत्री किशन गोपाल मोदी, एवं पार्षद गण एवं अन्य संगठन से जुड़े सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे। जिसमें कांग्रेस नेता दुष्यंत सिंह गहलोत ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों के स्वागत कार्यक्रम में,राजीव गांधी युवा मित्र,केशव सिंघल,विशाल मीणा ,दिनेश मीणा,बलवीर गोचर ,कोमल पांचाल,इमरान खान, समीर हंसारी,चंद्रप्रकाश मीणा, पुखराज पारेता,हेमंत परजापत] दिनेश मीणा,पारस वर्मा,हिना ,पार्षद कुलदीप गौतम, पार्षद जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments