महर्षि नवल सर्किल पर हुआ त्रिवेणी संगम

दशहरा पर आरएसएस का पथ संचलन आयोजित

rss

-दुष्यंत सिंह गहलोत-

dushayant singh gehlot
दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा। विजयादशमी के अवसर पर राजस्थान के कोटा शहर में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आरएसएस का पथ संचलन आयोजित किया गया।
केशव प्रवाह का संचलन धार का अखाडा, किशोरपुरा से शुरू हुआ जो साबरमती कॉलोनी, केथूनीपोल, लाल बुर्ज, सुभाष चौक, चार खंभा, रामपुरा कोतवाली, विक्रम चौक, लाड़पुरा, खाई रोड, विवेकानंद चौराहा, नयापुरा स्थित नवल सर्किल पहुंचा। वहीं कोटा में विजयादशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजय शक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। पथ संचलन शहर के तीन जगहों किशोरपुरा, किशोरपुरा तालाब और नेहरु पार्क खेड़ली फाटक से रवाना हुए। और नयापुरा स्थित महर्षि नवल सर्किल पर त्रिवेणी संगम हुआ।

rss 1

लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। पथ संचलन में वंदे मातरम व भारत माता के जयकारे लगे। इस दौरान महिला स्वयंसेवक भी मौजूद रहीं। उधर, स्वयंसेवक पथ संचलन में काली टोपी, सफेद शर्ट, बेल्ट, पेंट, मौजे, काले जूते और दंड लेकर पूर्ण गणवेश में शामिल हुए।

 

rss 2

संचलन के दौरान सभी अनुशासन में कदम से कदम मिलाकर चले। संचलन के दौरान आणक, बैंड, झांझ, वंशी, समेत घोष के विभिन्न वाद्य यंत्रों की मधुर स्वर लहरियां की गूंज सुनाई दी। मधुकर प्रवाह का पथ संचलन नेहरू पार्क खेड़ली फाटक से शुरू होकर गांवडी मोड, सिविल लाइन, दोस्तपुरा, बृजराज भवन, बग्घी खाना, खरोरीवाल हॉस्पिटल, सूचना भवन, ग्लोब सर्किल होते हुए नयापुरा स्थित नवल सर्किल पर केशव -माधव प्रवाह के साथ मिल गया। फिर तीनों प्रवाह विजय शक्ति संगम करते हुए अदालत चौराहे से बृजराज गार्डन पहुंचे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments