-पी के आहूजा-
(प्रचार मंत्री, पंजाबी समाज समिति भीमगंजमंडी)
कोटा। पंजाबी समाज समिति कोटा का 28वां परिचय सम्मेलन 26 फरवरी 2023 को लाला लाजपतराय भवन शॉपिंग सेन्टर गुमानपुरा कोटा में आयोजित किया जाएगा। पंजाबी समाज समिति के सचिव प्रवीण गुलाटी ने बताया कि हाड़ोती स्तर पर पंजाबी समाज द्वारा परिचय सम्मेलन की तैयारी बड़े जोर शोर से की जा रही है। इस सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन आज यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल द्वारा किया गया।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के मौके पर समिति अध्यक्ष वीर वधवा, सचिव प्रवीण गुलाटी, अशोक आहूजा, पवन आहूजा, सुरेंद्र निझावन, अशोक चानना, महेंद्र निझावन, दर्शन पिपलानी, रामनारायण कालरा सहित पंजाबी समाज के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।