
– देश को भारत के नाम से जानें
कोटा,26 फरवरी। यूनिवर्सिटी ऑफ थर्ड एज एवं जनता की आवाज समिति का संयुक्त स्नेह मिलन बारां रोड स्थित जैन फार्म हाउस पर मनाया गया।
राष्ट्रीय समन्वयक शंकर आसंकंदानी की अध्यक्षता में जनता की आवाज फाउण्डेशन के तहत देश को इंडिया नहीं भारत के नाम से जानने का आंदोलन तेज करने का निर्णय लियां। एचपी जैन ने बताया कि स्नेहमिलन में समाज सेवी जीडी पटेल, कोठारी प्रबंध संस्थान के निर्देशक डॉ अमित सिंह राठोड़,पर्यावरण्विद बृजेश विजयवर्गीय,वीएस ताथेड़,सुजता ताथेड़,पीके कुलश्रेष्ठ,प्रजापति सांवरिया आदि ने संस्थाओं के सुदृढीकीण पर जोर दिया। आसकंदानी ने बताया कि सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

















