वसुंधरा राजे के जन्मदिन पर कार्यकर्ता पहुंचेंगे सालासर धाम

000

कोटा। भारतीय जनता पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के जन्म दिन के कार्यक्रम में भाग लेने की तैयारियों को लेकर कोटा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक होटल चंदीराम में आरपीएससी के चेयरमैन श्याम शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा अनुसार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पवार, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन राम कुमार मेहता, कोटा जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल,पूर्व जिला प्रमुख गोविन्द सिंह, सत्यभान सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष एलएन शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हजारों कार्यकर्ता बसों एवं निजी वाहनों से सालासर धाम वसुंधरा राजे की पूजा अर्चना में शामिल होकर राजस्थान की खुशहाली की कामना करेंगे। मीटिंग में प्रमुख रूप से प्रेम सिंह सोलंकी युवा मोर्चा नेता अजय चौधरी अशोक सिंगवाल,बार एसोसिएशन के नेता मनोज पुरी, महेश खत्री, नमन शर्मा, वहीद भाई,गौतम समाज अध्यक्ष संजय गौतम, गोस्वामी अध्यक्ष मनोज गोस्वामी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments