
कोटा। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष दीपक डंडोरिया की अध्यक्षता में बुधवार को कोटा के कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सफाई कर्मियों की संख्या, उनकी सेवा स्थितियों, पदोन्नति, बकाया भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति एवं सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेकर समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने निर्देश दिए कि पदोन्नति की कार्रवाई शीघ्र शुरू की जाए। सफाई कर्मियों को नियमानुसार उनके वेतन भत्ते इत्यादि लाभ समय पर दिए जाएं। लंबित भुगतान भले ही आंशिक रूप से हो, पर शीघ्र दिया जाए।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, सफाई कर्मचारी संगठन तथा वाल्मीकि समाज से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

















