वन कर्मियों की हड़ताल के दौरान वनों की चौकसी में मदद करेंगे वन प्रेमी संस्थाऐं

van

कोटा। वन कर्मियों की हड़ताल के दौरान बाघ- चीता मित्र, चम्बल संसद, राष्ट्रीय जल बिरादरी ,कोटा एनवायरमेंटल सनीटेशन सोसायटी -केईएसएस आदि स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े पर्यावरणप्रेमियों का वन विभाग ने वनों की माॅनीटरिंग के कार्य में सहयोग का आव्हान किया। बुधवार को अनंतपुरा स्मृतिवन का भी स्मृतिवन तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्यों ने दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में मदद की। सदस्यों ने मुकुंदरा बाघ संरक्षित क्षैत्र में वन विभाग की मदद के लिए तरूण भारत संघ मंडाना,रंावठा के कार्यकत्र्ताओं को भी सचेत कर दिया है।
बाघ- चीता मित्र व चम्बल संसद के संयोजक बृजेश विजयवर्गीय,विनीत महोबिया,मुकेश कुमार सुमन, भवानी शंकर मीणा ने वन कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए धरना स्थल पर पहुंच कर वनकर्मियों की मांगों का समर्थन किया। विजयवर्गीय ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री एवं वन विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर वन कर्मियों की मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुन कर समाधान करने की मांग की। वन प्रेमियों ने कहा कि वन कर्मियों की हड़ताल होना काफी गंभी मसला है है इसे जितनी जल्दी सुलझाया जाए उतना ही बेहतर होगा।
बूंदी रोड़ पर एक नील गाय के मरने की सूचना मिली तो नगर निगम के कर्मचारियों की मदद से रेस्क्यू कराने में मदद की। क्रेशर बस्ती में वन विभाग की दीवार को घ्वस्त करने की जानकारी पर विभाग की माॅनीटरिंग टीम पहंुची लेकिन दीवार टूटने की खबर मात्र अफवाह निकली।
वनप्रेमी विनीत महोबिया ने भी भी पर्यावरणप्रेमियों को सजग रहने की सूचना सभी को दी गई। इसके लिए वन प्रेमियों की टीम बनाई जा रही है। अनंतेश्वर महादेव मंदिर समिति के डाॅ परविंदर ने भी माॅनीटरिंग में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments