संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता के कारण भारत में लोकतंत्र अक्षुण-धारीवाल

1

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। राजस्थान के कोटा में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता के कारण ही भारत में आज भी लोकतांत्रिक व्यवस्था अक्षुण है जबकि बीते सालों में बहुत से ऐसे देश हैं जहां लोकतंत्र का हनन किया जा रहा है।
श्री धारीवाल ने आज कोटा के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए देश के महान सपूतों एवं शहीदों को नमन करते हुए कहा कि विश्व के अनेक देशों में लोकतन्त्र को क्षति पहुंचाई गई लेकिन हमारे संविधान निर्माताओं की दूरदर्शी सोच एवं लोकतान्त्रिक परम्पराओं के कारण भारत के लोकतन्त्र को विश्वभर में अनुकरणीय माना जाता है। उन्होंने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, औद्योगिक विकास एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के क्षेत्र में सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं जिनका लाभ आम नागरिकों को मिल रहा है।

2
कोटा जिले में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए श्री धारीवाल ने कहा कि कोटा की पहचान आधुनिक सुविधाओं एवं विश्वस्तरीय गुणवत्ता के विकास कार्यों की बनी है जिसे आने वाले समय में देश दुनिया के पर्यटक आयेंगे। उन्होंने चम्बल रिवर फ्रंट,ऑक्सीजोन पार्क, देवनारायण योजना को नायाब बताया।
इसके पहले कोटा के इस जिला स्तरीय समारोह में प्रातः 9.15 बजे श्री धारीवाल ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। परेड कमाण्डर श्रीमती कलावती चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी, सिटी पुलिस व महिला पुलिस ग्रामीण, होमगार्ड, एनसीसी, मूकबधिर, भारत स्काउट गाइड एवं आरएसी तथा कोटा पुलिस बैंड की टुकडी ने राष्टीय ध्वज को सलामी दी। मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में जिले में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्यों के लिए 77 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने प्रातः 9 बजे शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया।

4
समारोह में राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) राजकुमार सिंह ने किया। समारोह में विभिन्न राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा संगीत की धुनों के मध्य बांस के साथ शारीरिक प्रदर्शन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ी महारानी रामपुरा की छात्राओं ने देशभक्तिपूर्ण सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। सामूहिक गान भी प्रस्तुत किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संचालन श्रीमती रेणु श्रीवास्तव व ईशान जौहरी ने किया।

3
समारोह में महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा, कार्यवाहक संभागीय आयुक्त राजपाल सिंह, महापौर कोटा उत्तर श्रीमती मंजू मेहरा, दक्षिण राजीव अग्रवाल, जिला कलक्टर ओपी बुनकर, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रवीण कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) कावेन्द्र सिंह सागर, उप महापौर कोटा दक्षिण पवन मीणा, कोटा उत्तर सोनू कुरैशी, अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा, आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर अनुराग भार्गव, सीईओ जिला परिषद श्रीमती ममता तिवाडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामकल्याण मीणा, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, समाजसेवी अमित धारीवाल, डॉ. जफर मोहम्मद एवं जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments