
कोटा। बार काउंसिल आफ राजस्थान की जोधपुर में गत दिनों हुई बैठक में अनुशासन समितियों का गठन किया गया। जिसमें कोटा से बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष हरीश शर्मा एडवोकेट को बार कॉउन्सिल ऑफ़ राजस्थान का सहवरित सदस्य बनाते हुए अनुशासन समिति का चेयरमेन नियुक्त किया गया! शर्मा की नियुक्ति पर आज न्यायालय परिसर में अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं द्वारा भव्य स्वागत कर बार कॉउन्सिल ऑफ़ राजस्थान के सदस्य डॉ. महेश शर्मा का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि बार काउंसिल द्वारा मुझे जो दायित्व दिया है उसका अधिवक्ता हितार्थ सदैव कार्य करता रहूंगा तथा बार काउंसिल से संबंधित अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु सदैव तैयार और तत्पर रहूंगा इस दौरान स्वागत करने वालों में परिषद के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा,पूर्व अध्यक्ष मनोज गौतम, नवीन शर्मा,दीपक मित्तल,कृपाशंकर श्रृंगी,महासचिव गोपाल चौबे, पूर्व महासचिव रामबाबू मालव, योगेंद्र मिश्रा, पदम गौतम, भारत सिंह अड़सेला, शैलेश शर्मा, हेमंत शर्मा,अजय श्रृंगी, शैलेश जैन,मोहन मालव, महेश शर्मा, शंभू सोनी,पंकज वर्मा, सत्यवीर सिंह चौहान,नागेंद्र सिंह,रूपेश श्रृंगी,विष्णु शर्मा, संजय शर्मा, शाकिर हुसैन खान, बुधराज मेरोठा,हरिओम मीणा, भीमराज मीणा,अभिषेक पाठक, जहीर अहमद,यकीनुद्दीन सहित सैकड़ों वकील उपस्थित रहे।