अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के उत्तरक्षेत्र के संगठन मंत्री ने अधिवक्ताओं से की मुलाकात

001

-रामबाबू मालव-

कोटा। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री हरी बोरीकर ने बुधवार को कोटा में न्यायालय परिसर के सभागार मे अधिवक्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने अधिवक्ताओं से चर्चा के दौरान कहा कि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद सभी राष्ट्रवादी विचारधारा के अधिवक्ताओं का संघठन है। वर्तमान परिस्थितियों मे राष्ट्र निर्माण, राष्ट्र सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में धर्मान्तरण, लव जेहाद जैसी कई समस्याएं समाज के सामने है जिसका सामना करने में अधिवक्ताओ का विशेष योगदान हो सकता है इसलिए ऐसी समस्याओं से निबटने के लिये अधिवक्ता वर्ग को आगे आना होगा ताकि समाज मे सुरक्षा का भाव जागृत हो सके तथा पीड़ित और शोषित को हमारी मदद मिल सके। साथ ही गरीब और शोषित वर्ग के लिये भी हमें निशुल्क सेवा का प्रयास करना चाहिए।

002

चर्चा के दौरान उनके साथ अधिवक्ता परिषद के प्रदेश मंत्री मनोज गौत्तम, महानगर संयोजक सुरेन्द्र माहेश्वरी, मंत्री शैलेष कुमार जैन, अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, महासचिव गौपाल चैबे सहित अधिवक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामबाबू मालव ने किया!

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments