
नई दिल्ली। कोटा से आदर्श क्रेडिट पीड़ित संघर्ष समिति के पदाधिकारी मोहन मुरारी सोनी एवं सी. एम.वर्मा आदि ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निवास स्थान पर पीड़ित निवेशकों की समस्या से अवगत कराकर ज्ञापन दिया। आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पीड़ितों की संघर्ष समिति के पदाधिकारी सेंट्रल रजिस्टार के ऑफिस में लोकसभा अध्यक्ष के प्रयास से मिले, लेकिन संसद सत्र चालू रहने के कारण मिलना संभव नहीं हो पाया। फिर बिरला ने समिति को पुनः आश्वासन दिया कि ज्ञापन क़ो केंद्रीय सहकारी विभाग के सेंट्रल रजिस्टार विवेक कुमार को जरूर फॉरवर्ड करेंगे। वर्मा ने बताया कि छोटी छोटी कोशिश की गई है। पिछले माह 19 अगस्त को भी हमने लोकसभा सांसद को कोटा में ज्ञापन दिया था।
आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के देश में 21 लाख पीड़ित निवेशकों ने अपना 18 हजार करोड़ रूपया वापस लेने के लिए गत चार वर्ष से आंदोलन चला रखा है । देश के हर क्षेत्र से किसी न किसी रूप में आदर्श पीड़ितों की समस्याओं को हमारे जुझारू सदस्य सांसदों एवं मंत्रियों को समस्याओं से अवगत करा रहे हैं, साथ ही न्यायिक कार्रवाई भी चल रही है। आदर्श के सभी संगठनों का आव्हान किया है कि इस तरह के मुहिम को और तेज करें।
अधिक लाभ के लालच में निवेशक वित्तीय सोसाइटियों के भुलावे में आकर अपनी बहुमूल्य बचत को निवेश कर देते हैं, परिणाम अपना ही पैसा पाने के लिए दर दर भटकना।