कनवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 किलो अफीम समेत आरोपी गिरफ्तार

kanvas

-दुष्यंत सिंह गहलोत-

कोटा। पुलिस थाना कनवास जिला कोटा ग्रामीण ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 किलो 576 ग्राम अफीम व आरोपियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी जप्त की है। पुलिस अधीक्षक कोटा जिला ग्रामीण कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कनवास क्षेत्र में 10 किलो अफीम व स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर एमपी 14 सीडी 2597 जब्त की है। इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुणा माच्या के निर्देशन में डीएसपी रामेश्वर परिहार के सुपरविजन में थानाधिकारी मुकेश कुमार त्यागी ने नेशनल हाईवे हाईवे 52 कनवास चौराहे पर नाकाबंदी कर मुलजिम भेरूलाल मीणा पुत्र उदयलाल जाती मीणा उम्र 27 साल निवासी परोनिया, थाना भानपुरा जिला मंदसौर, रघुनंदन मीण, मनोज मीणा, मुकेश पाटीदार को गिरफ्तार किया है। इसमें पुलिस थाना कनवास से थानाधिकारी मुकेश कुमार त्यागी, पतराम, हैड विजय सिंह, हेड भवरलाल, महिपाल, मुरारीलालए दिनेश व जीतराम मौजूद रहे।

Advertisement