
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा के महावीर नगर क्षेत्र में जेईई की कोचिंग कर रहे एक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महावीर नगर के एक हॉस्टल में रहने वाले जेईई की कोचिंग कर रहे छात्र अली राजा (17) में कल रात को किसी समय अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
इस बात का पता उस समय चला जब आज सुबह से ही उसका दोस्त तुषार उसे लगातार सेलफोन पर फोन कर रहा था, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था। इसके बाद वह छात्र अली राजा के हॉस्टल पहुंचा और दरवाजा खटखटाया तो भी उसने दरवाजा नहीं खोला तो तुषार ने इस बारे में सूचना हॉस्टल के प्रबंधक को दी जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची महावीर नगर थाना पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोलकर भीतर प्रवेश किया तो छात्र अली राजा फांसी के फंदे से लटका मिला।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का मूल निवासी यह छात्र एक निजी कोचिंग संस्थान से कोचिंग ले रहा था, लेकिन वह पिछले एक महीने से लगातार कोचिंग नहीं जा रहा था। उसने आत्महत्या क्यों की, इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है क्योंकि अभी तक उसकी कमरे से कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक छात्र के माता-पिता मुंबई में रहते हैं जिन्हें इस हादसे के बारे में सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही एक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


















कोचिंग के मकड़जाल में फंसे, देश की युवा पीढ़ी, कब तक बलिदान देती रहेगी. ऐसा लगता है देश की शिक्षा प्रणाली में कोचिंग संस्थानों की गहरी पैठ बना गई है इसलिए मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने केलिए, कोचिंग की शरण में जाना, नवयुवकों की मजबूरी हो गई है ंऔर इन कोचिंग संस्थानों की गलाकाट प्रतियोगिता, बच्चों के गले का फांस बनकर रह गई है