कोटा में भर्ती 326 अग्निवीर प्रशिक्षण के लिए रवाना,भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की दी जानकारी

whatsapp image 2023 02 23 at 07.30.28

-राजस्थान के 17 जिलों के अभ्यर्थी हुए थे शामिल

-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा के सेना भर्ती कार्यालय से बुधवार को 326 सफल अग्निवीर भर्ती उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया जिसमें 17 जिलो के अभ्यर्थी शामिल है।
सेना भर्ती निदेशक कर्नल इंदरजीत सिंह ने बताया कि भारतीय सेना ने अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया में परिवर्तनकारी बदलावों की घोषणा की है जिसमें आगामी भर्ती तीन चरणों में होगी। साथ ही अधिकतम बोनस 50 अंक रहेंगे। प्रथम चरण में 15 मार्च तक के जेआईए वेबसाइट पर सभी पंजीक्रत उम्मीदवार सामान्य प्रवेश परीक्षा देंगे। दूसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संबंधित एआरओएस के तय स्थानों पर भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा जहां वे शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और शारीरिक मापन परीक्षण देंगेे। अंत में तृतीय चरण में चयनित उम्मीदवारों को रैली स्थल पर मेडिकल टेस्ट देना होगा।
साथ ही एनसीसी में ‘सी’ सर्टिफिकेट धारकों को भर्ती परीक्षा में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी, 20 अंक बोनस के रूप में मिलेंगे। इसी प्रकार 10वीं के बाद एक वर्ष की आईटीआई कोर्स पर 20 अंक और दो वर्ष के आईटीआई कोर्स पर 30 बोनस अंक तथा 12वीं के बाद एक वर्ष के डिप्लोमा पर 30, दो वर्ष के डिप्लोमा पर 40 एवं तीन वर्ष के डिप्लोमा पर 50 अंक बोनस के रूप में मिलेंगे।
सेना भर्ती निदेशक ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण जेआईए वेबसाइट पर 15 मार्च तक खुला है, पंजीकरण की प्रक्रिया पहले की तरह ही है। उम्मीदवार अपने आधार कार्ड या अपने कक्षा 10वीं प्रमाणपत्र का उपयोग करके पंजीकरण कर सकते हैं।

इंदरजीत सिंह ने बताया कि निरंतर स्वचालन के हिस्से के रूप में ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट को अब अधिक पारदर्शिता के लिए डिजिलॉकर से जोड़ा गया है। ऑनलाइन सीईई पूरे भारत में 176 स्थानों पर आयोजित की जा रही है, जिसके लिए शुल्क 500 रुपये प्रति उम्मीदवार है। पंजीकरण प्रक्रिया के अंत में उम्मीदवारों को भुगतान पोर्टल पर निर्देशित किया जाएगा। मेस्ट्रो, मास्टर कार्ड, वीज़ा या रुपे कार्ड सहित सभी प्रमुख बैंकों के इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, भीम, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान संबंधित बैंक शुल्क के साथ भुगतान करना होगा। एक उम्मीदवार को केवल तभी पंजीकृत माना जाएगा जब उसका भुगतान सफल हो जाएगा और इस चरण में एक रोल नंबर उत्पन्न होगा, जिसका उपयोग भविष्य के सभी चरणों में किया जाएगा।

कर्नल श्री सिंह ने बताया कि पूरी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी एक डेमो वीडियो के माध्यम से ज्वाइन इंडियन वेबसाइट और यूट्यूब पर उपलब्ध है। ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन सीईई में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने से 10-14 दिन पहले जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इसकी सूचना उम्मीदवारों के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से और उनकी ईमेल आईडी पर भी भेजी जाएगी। एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का सटीक पता होगा। दो ऑनलाइन सीईई कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के पाठ्यक्रम और पैटर्न में कोई बदलाव नहीं है। उम्मीदवारों की सहायता के लिए ऑनलाइन सीईई की तैयारी के लिए अभ्यास परीक्षण विकसित किए गए हैं और ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर एक लिंक होस्ट किया गया है।

इस प्रकार उम्मीदवार अपने घरों से उक्त परीक्षा में उपस्थित होने का अभ्यास कर सकते हैं।
भर्ती रैली ऑनलाइन सीईई में उनके प्रदर्शन के आधार पर, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भर्ती रैली के लिए नामांकित स्थानों पर बुलाया जाएगा। अंतिम योग्यता ऑनलाइन सीईई परिणाम और शारीरिक परीक्षण के अंकों के आधार पर होगी। भर्ती प्रक्रिया से संबंधित जानकारी जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन सीईई से संबंधित प्रश्नों के लिए मोबाइल नंबर 7996157222 पर भी स्पष्ट किया जा सकता है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
श्रीराम पाण्डेय कोटा
श्रीराम पाण्डेय कोटा
2 years ago

भारतीय सेना में अग्नि वीर युवकों की भर्ती को लेकर ,विपक्षी दलों की हाय तोबा के बीच, भर्ती में युवकों का क्रेज देखने लायक है. देश का नवयुवक सीमाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर है और इसे अग्निवीर श्रेणी में भर्ती होने पर उज्ज्वल भविष्य नजर आ रहा है