
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में अब कोटा में उन सरकारी एजेंसियों की खैर नही जो एक बार बन चुकी सड़कों को अपने विभागीय कार्यों के लिए फिर से खोदकर पटक देते हैं, जिनकी वजह से लोगों के सामने आवागमन की दृष्टि से समस्याओं का पहाड़ खड़ा हो जाता है क्योंकि यह सरकारी ऎजेंसिया अपना कर्तव्य सड़कों को खोद कर अपना काम करने तक समझती है,उसके बाद खोदी गई सड़कों के पुनर्निर्माण की जरूरत महसूस नहीं करती और लोग खुदी पड़ी सड़कों को लेकर सरकार-प्रशासन को कोसते रहते हैं जिसके कारण बदनामी का बायस बनना पड़ता है।

ऎसी लापरवाह सरकारी ऎजेंसियों को यह चेतावनी प्रदेश के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने जारी की है। श्री धारीवाल ने चेताया कि यदि कोटा में एक बार सड़क बना दिये जाने के बाद किसी दीगर सरकारी एजेंसी ने बिना किसी वाजिब कारण के नवनिर्मित सड़क की खुदाई की तो उस सरकारी एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।राजस्थान के वर्तमान में अकेले कोटा शहर में करोड़ों रुपए की लागत से सड़कों के नवनिर्माण और पुनर्निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए श्री धारीवाल ने यह चेतावनी दी।
लोगों को भारी असुविधा
उल्लेखनीय है कि कोटा शहर में बड़े पैमाने पर न केवल नई-नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है बल्कि पिछले मानसून सत्र में अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है। हालांकि इन दिनों इन पुनर्निर्माण के कार्यों के कारण लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि शहर में विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण की वजह से रास्ता रोक दिए जाने या ड़ाईवर्ट कर दिये जाने के कारण लोगों को आवागमन के लिए लंबे रास्ते का इस्तेमाल करके आना जाना पड़ रहा है। यही नहीं बारिश के मौसम के कारण खुदी पड़ी सड़कों की शहर में कई स्थानों पर अभी तक मरम्मत नहीं करवाई जाने के कारण भी लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यही नही कुछ इलाकों में तो सरकारी ऎजेंसियों के मनमाने कामकाज के तौर-तरीकों के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है क्योंकि हो यह रहा है कि अगर शहर में कंही बरसात की वजह से उखड़ी सड़क की कोटा नगर विकास न्यास या नगर निगम ने मरम्मत करवाई है तो किसी दूसरी ऎजेंसी ने उसे पाइप लाइन बिछाने या अन्य कार्य के लिये न केवल खोद दिया बल्कि बाद में उसकी मरम्मत या पुनर्निर्माण की जरूरत भी नहीं समझी। हालांकि ऎसी लापहरवाही करने में स्वंय यह दोनों ऎजेंसिया भी बराबर की भागीदारी है जिसकी वजह से इन दिनों ठाले बैठे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं खासतौर उन पराजित या टिकिट से वंचित पूर्व विधायकों-नेताओं को बैठे-बिठाये ‘काम’ मिल जाता है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि कोटा में मानसून सत्र के विदा होने के बाद व्यापक पैमाने पर चल रहे सड़कों के नवनिर्माण और पुनर्निर्माण के बाद बेहतर सड़कों के रूप में मिलने वाली सुविधाओं से लोगों को राहत महसूस होगी।
बिना अनुमति के खुदाई नहीं
सरकारी एजेंसियों में तालमेल के अभाव को देखते हुए ही श्री धारीवाल ने यह चेतावनी जारी की है कि यदि एक सरकारी एजेंसी किसी सड़क का पुनर्निर्माण-नवनिर्माण कर देती है तो अन्य सरकारी एजेंसी उसकी बिना अनुमति के खुदाई नहीं करें और यदि ऐसा किया गया था तो उस एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
श्री धारीवाल ने निर्देश दिए हैं कि सड़कों के निर्माण के बाद किसी भी विभाग या अन्य एजेंसी द्वारा नई सड़क पर खुदाई या गड्ढे किए जाते हैं तो उस एजेंसी के खिलाफ कारवाई की जाए।वही श्री धारीवाल ने शहर वासियों से भी अपील की है कि वाहन चलाते समय सड़क नियमों की पालना करें ताकि सुरक्षित एवं सुगमता से गंतव्य स्थान पर पहुंचा जा सके।
सड़कों के पेचवर्क, रिकारर्टिंग एवं नई सड़कों के कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को नगर विकास न्यास के अधिकारियों व अभियंताओं की अहम बैठक हुई जिसमें सड़क कार्यों की समीक्षा कर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
10 अक्टूबर तक सड़कों के पेच वर्क का कार्य पूरा कर लिया जाएगा
न्यास विशेषाधिकारी आरडी मीणा ने बताया कि पिछले दिनों तीन-चार दिन बारिश के चलते सड़क कार्य आंशिक रूप से प्रभावित हुए लेकिन 10 अक्टूबर तक कोटा शहर की तमाम सड़कों के पेच वर्क का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही नई सड़कों का कार्य भी लगातार जारी है सड़क कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है निर्माण कार्य के दौरान न्यास द्वारा गठित विशेष टीम निरीक्षण कर रही है। न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि पैचवर्क के कार्य 80 फ़ीसदी तक पूरा हो चुके हैं। शेष कार्य भी जल्द पूरे कर लिए जाएंगे। नई सड़कों के चल रहे कार्य भी तीर्व गति से जारी है, निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग प्रतिदिन की जा रही है। अभियंताओं को निर्देश दिए गये हैं कि नई सड़क का कार्य पूर्ण होते ही उस सड़क के आसपास के फुटपाथ पर एवं उस क्षेत्र में सड़क कार्य की सामग्री को भी तुरन्त हटाया जाए। बैठक के दौरान आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया ने सड़क निर्माण एवं उसके आसपास फुटपाथ पर किए जा रहे सौंदर्यकरण के बारे में अभियंताओं से मूल स्वरूप एवं गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखने को कहा। उन्होंने कोटा में आवागमन की सुगमता को लेकर पूरे हो रहे सभी प्रोजेक्ट्स को अभूतपूर्व बताते हुए कहा सालो तक कोटावासियों को यातायात की सुगमता मिलती रहेगी। बैठक में नगर विकास न्यास के मुख्य अभियंता ओपी वर्मा सहित न्यास के सभी ज़ोन के अधिकारी एवं अभियंता मौजूद रहे।

















