
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान से माउंट एवरेस्ट पर्यावरण संरक्षण साईकिल यात्रा पर निकले 22 वर्षीय नौजवान पप्पू चौधरी सोमवार को कोटा पहुंचे। यहां उन्होनें अतिरिक्त कलक्टर (शहर) बृजमोहन बैरवा से मुलाकात कर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे उनके कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्य के लिये अतिरिक्त कलक्टर ने श्री पप्पू चौधरी सराहना की और आगे की यात्रा के लिए कोटावासियों की ओर से बधाई और शुभकामनाऐं भी दी।
साईकिल क्लब के प्रभारी अरूण संतोष मुछाल ने बताया कि उनकी यह यात्रा पिछले साल एक सितम्बर को नागौर से शुरू हुई। अब तक 16 जिलों से होकर यात्रा गुजर चुकी है। उन्होंने बताया कि पप्पू चौधरी प्रदेश के 33 जिलों में पर्यावरण संरक्षण साईकिल यात्रा के बाद हिमालय बेस कैप तक साईकिल से जाएंगे, जिसके बाद माउंट एवरेस्ट पर चढेंगे। श्री चौधरी ने बताया कि वे अपनी यात्रा के दौरान आने वाले शहरों में आमजन को पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दे रहे हैं।