रात्रि चौपाल में जन समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के आदेश

घाटोली गांव में आयोजित रात्रि चौपाल में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में परिवेदनाओं की सुनवाई के दौरान कलेक्टर ओपी बुनकर के निर्देश पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग, कृषि विभाग,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्राम सेवा सहकारी समिति,उद्यान विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

jan sunvai

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले की खैराबाद पंचायत समिति के घाटोली गांव में आज रात आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने किसानों और ग्रामीणों की जन समस्याओं की न केवल सुनवाई की बल्कि मौके पर उपस्थित अधिकारियों उनके तत्काल निस्तारण के आदेश दिए।
घाटोली गांव में आयोजित रात्रि चौपाल में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में परिवेदनाओं की सुनवाई के दौरान कलेक्टर ओपी बुनकर के निर्देश पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग, कृषि विभाग,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्राम सेवा सहकारी समिति,उद्यान विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

श्री बुनकर ने रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले परिवारों का संबंधित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण कर ग्राम वासियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की जन समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण हो, यह हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान हो इस उद्देश्य से यह रात्रि चौपाल में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
श्री बुनकर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों का शीघ्रता से निस्तारण करें ताकि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले परिवारों का निस्तारण होकर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जा सके। इस अवसर पर जिला एवं ग्रामीण स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। पंचायत समिति खैराबाद की सरपंच धापू बाई, जिला रसद अधिकारी पुष्पा हरवानी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments