-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। संगठन के विस्तार के लिए जय बाईसा राज राजपूताना संस्था की रामगजमंडी में मीटिंग संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत के समक्ष हुई। रामगजमंडी हाउसिंग बोर्ड कालोनी आवली माता मंदिर में विधानसभा अध्यक्ष विमला सिंह ने बताया कि सगठन का सदस्यता जोड़ो अभियान हाड़ौती में शुरू हो चुका है। संस्थापक हेमलता सिंह गहलोत ने कहा समाज को एक कर महिलाओ को मजबूत करना जय बाईसा राज राजपुताना का मकसद है और समाज के गरीब मध्यपरिवार को मजबूती देना संस्था का लक्ष्य है। उन्हों ने कहा सौंदर्य और शौर्य की प्रतीक ऐसी ही राजपूत घराने की महिलाओं और बाईसा अपने समाज के कल्चर को बढ़ावा दे।
समाज की महिलाओं को शराब बंदी अपने घर से चालू करना होगा तब जाकर समाज मे सुधार होगा। संस्था द्वारा राजपूत बाईसा एव भाभीसा हुक्म को तलवार बाजी ,लठ चलना जैसी ट्रेनिग संस्था की ओर से जल्द की जाएगी। संस्था की ओर से जल्द परिचय समेलन करवाया जाएगा। मीटिंग में मुख्यरूप से बाईसा महिमा सिंह चौहान, प्राची कंवर ,मनीषा कंवर, राधिका चन्द्रावत, सुधा कंवर,उषा कंवर,नन्द कंवर,प्रेम कंवर,कृषण कंवर,लाड़ कंवर ,धन कंवर चंद्रावत,पूजा कंवर आदि उपस्थित रहे।