कोटा। विप्र फ़ाउंडेशन द्वारा आगामी 27 अगस्त 2023 को दशहरा मैदान कोटा में आयोजित होने वाले विराट विप्र महाकुंभ में कोटावासियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रित करने हेतु रविवार 20 अगस्त को सायं 4 बजे से विप्र हुंकार रैली का आयोजन किया जाएगा।
हुकार रैली कोटा के मंगलेश्वरी गार्डन से आरंभ होकर कोटा जंक्शन तक आयोजित की जाएगी। सभी विप्र बंधुओं से बडी संख्या में भाग लेकर हुंकार रैली को सफल बनाने का आह्वान किया।
Advertisement