
-रामबाबू मालव-
(विहिप प्रचार प्रमुख)
कोटा। विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल कोटा महानगर द्वारा आज बजरंगदल विभाग संयोजक उदयपुर राजेंद्र परमार व विहिप के केंद्रीय मंत्री व अखिल भारतीय गौ रक्षा प्रमुख खेमचंद शर्मा की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। उसके उपरांत महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जरिए संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। जिसमे राष्ट्रपति महोदय से निम्न मांग की गई।
-जेहादी मानसिकता वाली सरकार को बर्खास्त कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जावे।
– उदयपुर में हुए बजरंगदल कार्यकर्ता राजेंद्र परमार की हत्या की जांच सीबीआई से करवाकर दोषियों को दंडित किया जावे।
– जेहादी हमलों में सम्मिलित अवयस्को को वयस्क मानते हुए कठोर कानून से दंडित किया जावे।
-राजस्थान में रहने वाले राष्ट्र विरोधी असामाजिक तत्वों को पहचान कर उनके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्यवाही की जावे।
– राजस्थान में लगातार हो रही हिंदू साधु संतो व हिंदूवादी नेताओ की हत्या को ध्यान में रखकर राज्य के समस्त जनपदों में हिंदू साधु संतो व हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को सम्पूर्ण सुरक्षा हेतु एडवाइजरी जारी की जावे।
ज्ञापन देने वालों में प्रांत विशेष संपर्क टोली सदस्य रामचरण लोधा,महानगर अध्यक्ष श्रीनाथ मित्तल,मंत्री मोहन मालव,महानगर संयोजक मुकेश शर्मा, सहसंयोजक राजू सुमन, आकाशदीप आर्य,अनिल झांझोट, रामबाबू मालव,संजय जैन,आशीष शर्मा,युवराज सुमन, ओम बैरवा, जयनारायण गुर्जर, महेश सुमन राजेंद्र मेहरा,चेतन नेकाड़ी ,मनमोहन शर्मा,विनय जैन,नरेश मीणा,जितेंद्र खींची, जितेंद्र वर्मा,किशन गुर्जर सहित महानगर व प्रखंड के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदेश में हिन्दू हितों की संरक्षण की बात करने वालों की नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की हत्या ,प्रदेश की सरकार की तुष्टिकरण की नीति को उजागर करती है