
-बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया धर्मसभा को करेंगे संबोधित
कोटा। विहिप के प्रचार प्रमुख रामबाबू मालव ने बताया कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व विश्व हिन्दू परिषद् की युवा इकाई बजरंग दल के संयोजन में दस दिवसीय शौर्य जागरण यात्रा कल रविवार को दोपहर 2 बजे अनंतपुरा कोटा की और से प्रवेश करेगी।
बजरंगदल के महानगर संयोजक चेतन नेकाड़ी ने बताया की यात्रा का मार्ग अनंतपुरा से गोबरिया बावड़ी,घटोत्कच चौराहा,महावीर नगर तृतीय चौराहा,केशवपुरा चौराहा, सीएडी सर्किल,मानव विकास भवन,गुमानपुरा ,कोटड़ी चौराहा,किशोर सागर तालाब होते हुए शहीद स्मारक नयापुरा में समय 5.00 बजे समापन होगा। महानगर अध्यक्ष श्री नाथ मित्तल ने कहा कि यात्रा का शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर भव्य स्वागत किया जायेगा। शहीद स्मारक नयापुरा में धर्म सभा होगी जिसको बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया संबोधित करेंगे।
शौर्य जागरण यात्रा प्रमुख महानगर मंत्री मोहन मालव ने बताया कि हजारों वर्षों से सत्य सनातन हिंदू धर्म के विरुद्ध अनेक षड्यंत्र हुए है। किस प्रकार हमारे पूर्वज बलिदानियों ने संघर्ष किया और षड्यंत्रकारी शक्तियों पर विजय प्राप्त की , उस शौर्य की गाथा को हिंदू समाज व युवाओं को स्मरण कराने, मतांतरण, लव जेहाद, लैंड जेहाद आदि अनेक षड्यंत्र के विरुद्ध जागरुक करने के लिए शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है।