
कोटा। दीपावली के त्योहार को लेकर आम जन जीवन में जबर्दस्त उत्साह है। सभी ओर सजावट है। श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में ठाकुर श्री राधाकृष्ण भगवान की अनुपम श्रृंगार किया गया। ठाकुर जी की अनुपम श्रृंगार झांकी के भक्तों ने बहुत श्रद्धा और भक्तिभाव से दर्शन किए।
Advertisement

















