कोरोना महामारी: फ़िर नए वेरिएंट की रूप बदलकर तेजी से दस्तक

pixby
photo courtesy pixabay.com

-किशन भावनानी-

किशन  भावनानी

वैश्विक स्तर पर कोरोना महामारी से राहत पाकर सभी देश तेजी से अपनी बिगड़ी व्यवस्थाओं अर्थव्यवस्थाओं व अन्य सेवाओं को बहाल करने और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं परंतु कोविड-19 के नए नए वेरिएंट ओमिक्रोन इनके भी नए-नए वैरिएंट्स और अभी ओमिक्रान मंकीपॉक्स इसके भी नए नए वेरिएंट पीछा नहीं छोड़ रहे थे कि अब एक नया वेरिएंट एक्सबीबी और बीएफ.7 इन दोनों के कई वेरिएंट तेजी से फैल रहे हैं। चूंकि भारत में त्योहारों का मौसम चल रहा है दीपावली पर्व के उपलक्ष में बाजारों में भारी भीड़ भरा माहौल है। सभी राज्य सरकारों और केंद्र ने नियमों में ढील दे दी है परंतु पिछले दो दिनों से इसके बढ़ते मामलों की आहट ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आपात हाई लेवल मीटिंग कर वैक्सीन, जनरल मानिटरिंग और नए वेरिएंट की जानकारी लेकर अधिकारियों से सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए वहीं केरल और महाराष्ट्र राज्यों ने अपने-अपने एडवाइजरी जारी कर दिए हैं क्योंकि भीड़ के कारण इसके संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। वही भीड़ के कारण असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस विभाग को भी तीसरी आंख को अंबर से नंबर प्लेट तक चाक-चौबंद रहने की जरूरत है।
हालांकि पिछले कुछ महीनों में कोविड के मामलों में गिरावट आई है, फिर भी लोगों को बहुत सावधान रहना चाहिए, खासकर त्योहारों के मौसम में। भीड़ जितनी अधिक होगी संक्रमण का खतरा उतना ही अधिक होगा। स्थिति से निपटने के लिए लोगों को बाहर जाते समय अपने साथ हैंड सैनिटाइजर रखना होगा। मिठाइयों के साथ हैंड सैनिटाइजर और फेस मास्क एक-दूसरे को गिफ्ट किए जाएं। सरकार एक बार फिर प्रमुख स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव शुरू करे।
नए सब वेरियंट बीएफ.7 को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी तरह से अलर्ट पर है। देश में इस वेरियंट के मिलने के बाद आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जरूरी बैठक की । इस बैठक में दिवाली से पहले कोरोना को लेकर जरूरी एहतियात और सतर्कता बरतने पर सरकार ने जोर दिया है। सरकार को इस बात की आशंका है कि यदि समय रहते जरूरी अहतियात नहीं बरता गया तो कोविड के मामले फिर तेजी से बढ़ सकते हैं. जानना ज़रूरी है कि सब वेरियंट बीएफ.7 का मामला गुजरात में सामने आया है वहीं, सोमवार को पुणे में ओमीक्रोन वेरियंट के सब वेरियंट बीक्यू.1 का मामला भी सामने आया है, इन दोनों सब वेरियंट में म्यूटेशन होता है जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को तेजी से कम करता है। यह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेने में सक्षम है।
भारत में ओमीक्रोन के दो नए सब वेरियंट के मामले मिलने के बाद विशेषज्ञों ने भी चेतावनी दी है कि इनमें तेजी से फैलने की पूरी क्षमता है। नए वैरिएंट के बाद हेल्थ एक्सपर्ट ने सावधानी बरतने की सलाह दी है क्योंकि चीन में कोविड -19 मामलों में आई तेजी का कारण कथित तौर पर बीएफ.7 और बी ए.5.1.7 वैरिएंट ही बताया जा रहा है।
दो रिसर्च बताती हैं कि बीएफ.7 वैरिएंट अन्य ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट की तुलना में पहले के वैक्सीनेशन और एंटीबॉडी से बच सकता है इसलिए यह और अधिक संक्रामक माना जा रहा है। एक नामीं अस्पताल के चेयरमैन ने कहा है कि कोविड-19 का ये वायरस कई म्यूटेशन से गुजरेंगे। उन्होंने कहा कि यह देखने में आया है कि इस वायरस का इतिहास रहा है कि जब यह म्यूटेशन से होकर गुजरता है तो यह थोड़ा कमजोर पड़ता है, इससे पहले वाले वैरिएंट ओमाइक्रोन के साथ भी ऐसा ही हुआ था।

( लेखक – कर विशेषज्ञ स्तंभकार एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र)

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments