
-चंद्रप्रकाश पत्रकार-
कोटा में आवारा श्वानों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। आए दिन आवारा श्वान लोगों पर हमला कर रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार हैं कि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। लगातार श्वानों की संख्या में तेजी से बढोतरी हो रही है। शहर का कोई इलाका ऐसा नहीं है जहां श्वानों का आतंक नहीं हो।

कोटा दक्षिण नगर निगम के वार्ड 70 से भाजपा पार्षद रीता सालूजा पर शुक्रवार को श्वान ने हमला कर दिया। वह महावीर नगर तृतीय क्षेत्र में स्कूटी पर जा रही थीं तभी आवारा श्वान ने हमला कर दिया। उनके पैर पर श्वान के दांत लगाने से घाव हो गया। घाव से खून रिसने लगा।