
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तत्वावधान में रविवार को ‘फिट कोटा-स्मार्ट कोटा’ दौड़ का आयोजन सुबह नयापुरा के उम्मेद क्लब से किया गया। दौड़ को जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पांच किमी की यह दौड़ सुबह 6.30 बजे उम्मेद क्लब से प्रांरभ होकर, अग्रसेन चौराहा, लक्की बुर्ज, न्यू क्लॉर्थ मार्केट, सेवन वडंर्स पार्क, होटल मित्तल, सिटी बस स्टॉप होती हुई पुनः उम्मेद क्लब में आकर सम्पन्न हुई जिसमें लगभग 750 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें युवक-युवतियां, महिलायें-बुर्जुग भी शामिल थे।
इस अवसर पर श्री बुनकर ने कहा कि इस दौड का मूल संदेश शहर के नागरिक हमेशा फिट व स्वथ्य रहने का है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाऐं दी व बाद में दौड़ में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम (कोटा-उत्तर) वासुदेव मालावत, वित्तीय सलाहकार स्मार्ट सिटी डॉ. विधि शर्मा, जिला खेल अधिकारी अब्दुल अजीज पठान सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

















