
कोटा। जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के अन्तर्गत गर्डर लाँचिंग के कारण कोटा होकर जयपुर से मुम्बई सेन्ट्रल के बीच चलने वाली ट्रेन जयपुर-दुर्गापुरा के मध्य दोनों दिशाओं में एक ट्रिप आंशिक निरस्त रहेगी। इस ट्रेन के आंशिक निरस्त फेरो का विवरण इस प्रकार है-
1. गाड़ी संख्या 12955 मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 20 दिसम्बर को मुम्बई सेट्रल से प्रस्थान कर दुर्गापुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह ट्रेन दुर्गापुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 12956 जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल एक्सप्रेस दिनांक 21 दिसम्बर को जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह ट्रेन जयपुर-दुर्गापुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि इस संबंध में सर्व-संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि उक्त ट्रेन की उचित जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।