
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मण्डल प्रबंधक मनीष तिवारी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ प्रमुख रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। श्री तिवारी आज दोपहर भरतपुर स्टेशन पहुंचे ओर प्लेटफॉर्म, गुड्स शेड एवं सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण कर स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। साथ ही साथ भरतपुर आरआरआई पैनल रूम का निरिक्षण किया और जरूरी सुधार के निर्देश मौके पर ही सबंधित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को दिए।
इसके बाद श्री तिवारी ने भरतपुर से गंगापुर सिटी तक विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पिंगोरा और केला देवी के मध्य लेवल क्रासिंग संख्या 231 का मुआयना किया एवं कार्यरत गेट मैन को संरक्षा से संबंधित उत्कृष्ट जानकारी के लिए 500 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की। विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान बयाना, हिंडौन सिटी स्टेशन पर रूककर उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं सर्कुलेटिंग एरिया तथा गंगापुर सिटी के प्लेटफार्म की साफ-सफाई, लॉबी और रंनिंग रूम का भी निरीक्षण किया। गंगापुर सिटी लॉबी तथा रनिंग रूम को संयुक्त रूप से पांच हजार रूपए के पुरस्कार की घोषणा की गई। निरीक्षण के दौरान कार्यरत कर्मचारियों की कार्य के प्रति सजगता की भी आकस्मिक जांच की गई। उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों से संरक्षा व सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दायित्वो का निर्वहन करने की बात कहीं ।
इस निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) संजय यादव, वरिष्ठ मण्डल दूर संचार इंजीनियर (सिग्नल) हर्षित सक्सेना, वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर(टी.आर.डी.) एम. एस मीणा, मंडल इंजीनियर (उत्तर) ऐश्वर्य आलोक, सहायक सुरक्षा आयुक्त दिनेश कनौजिया एवं अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।