कोटा में इंटरलाकिंग सिस्टम का अपर महाप्रबंधक ने किया निरिक्षण

whatsapp image 2023 03 11 at 15.53.25

-सावन कुमार टांक-

sawan kumar tank
सावन कुमार टॉक

कोटा। मंडल में विगत माह तीन दिनों तक सम्बंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सामंजस्य से कोटा-सोगरिया का नान इंटरलाकिंग कार्य पूरा किया गया। कोटा-सोगरिया लाइन दोहरीकरण होने से यार्ड में शंटिंग कार्य संरक्षित एवं सुविधाजनक हुई। पश्चिम मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक शोभन चैधरी ने शुक्रवार को अपने निरिक्षण दौरे में रूट रिले इंटरलाकिंग (आरआरआई) बिल्डिंग में स्थित डिस्पले यूनिट पर कोटा यार्ड के शंटिंग गतिविधियों का गहनता से अवलोकन किया। साथ ही साथ यातायात एवं सिंगनल विभाग के कर्मचारियों को संरक्षा से कार्य करने हेतु काउंसलिंग किया। आरआरआई में कार्यरत स्टाफ में कार्य सम्बंधित समस्याओं की जानकारी ली एवं तत्परता से निस्तारण करने हेतु सम्बंधित को निर्देश दिए। इस निरिक्षण में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.आर.के.सिंह, वरिष्ठ संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर श्री हर्षित श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारीगण एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे ।

रेलवे चिकित्सालय कोटा के शिविर में 55 अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण

whatsapp image 2023 03 11 at 15.55.56

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार वर्ष में एक बार  40 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के अधिकारियों स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। इसी क्रम में मंडल के समस्त अधिकारियों हेतु मुख्य मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुषमा भटनागर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन शनिवार 11 मार्च को मण्डल रेलवे चिकित्सालय कोटा के आईसोलेशन वार्ड (एसबीएफ विल्डिंग) में प्रातः 09.00 से 12रू00 बजे तक किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 55 अधिकारियों की चिकित्सा अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य की सम्पूर्ण जाँच की गई। जिसमे Height, Weight, Blood Pressure, ईसीजी, रक्त जांच, नाक, कान, गला, आंख एवं दांत आदि समस्त परीक्षण किये गये।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments