कोटा होकर वापी-इज्जतनगर के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन

-सावन कुमार टांक-

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी सं 09005 / 09006 वापी से इज्जतनगर के मध्य स्पेशल ट्रेन कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी एवं बयाना होकर चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में वातानुकूलित ट्री टियर 03 कोच, वातानुकूलित टू टियर 01 कोच, स्लीपर 12 कोच, सामान्य क्षेणी 04 कोच तथा 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच होंगे।
गाड़ी सं 09005 वापी से इज्जतनगर साप्ताहिक रूप में शुक्रवार एवं रविवार को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान तथा वापसी में गाड़ी संख्या 09006 इज्जतनगर से वापी शनिवार एवं सोमवार अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर मंडल के कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी एवं बयाना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 24 मार्च से 01 जुलाई, 2023 तक दोनों दिशाओं में 29-29 ट्रिप चलेगी।

गाड़ी के हाल्ट – यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वापी से इज्जतनगर के मध्य सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फरूखाबाद, कैमगंज, गंज दुंडवारा, कासगंज, बुदौनं, बरेली एवं बरेली सिटी स्टेशनों पर रुकेगी ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय द्वारा बताया कि यात्रियों की सुविधाओ हेतु स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है। इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments