
-दुष्यंत सिंह गहलोत-
जोधपुर-इंदौर इंटरसिटी गाड़ी संख्या 12466 के एसी कोच में लगी आग
जयपुर से कोटा आते वक्त वनस्थली से 14 किलोमीटर पहले लगी आग। ट्रेन के सुरक्षाकर्मी जुटे आग बुझाने में। बी सिक्स एसी कोच में लगी थी आग।
जयपुर से कोटा आ रही है ट्रेन अभी मौके पर खड़ी हैं ट्रेन।
बी 6 कोच में अचानक आग से यात्रियों में मचा हड़कंप।
सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आग पर पाया काबू।
आग पूरी तरह बुझा दी गई है। अब रवाना हुई ट्रेन।
कुछ समय मे कोटा स्टेशन पहुचेगी ट्रेन।
Advertisement