
-अशोक सैनी-
(स्वतंत्र पत्रकार एवं रेलवे मामलों के जानकार)
कोटा। कोटा मंडल के बयाना स्टेशन पर रेल पटरियों के रखरखाव के चलते 22 से 28 फरवरी तक दर्जनों ट्रेनें रद्द, परिवर्तित मार्ग और आधे रास्ते तक चलेंगी। इसके चलते यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द…
22 फरवरी को साप्ताहिक एर्नाकुलम-निजामुद्दीन (22655), तिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन (22633) तथा उधमपुर-कोटा (20985) ट्रेन रद्द रहेगी।
इसी तरह 23 फरवरी को साप्ताहिक कोलकाता-उदयपुर (12315) तथा कोटा-उधमपुर (20986) भी नहीं चलेगी। इसके अलावा 24 फरवरी को निजामुद्दीन-एर्नाकुलम (22656) तथा निजामुद्दीन-तिरुअनंतपुरम (22634) ट्रेन भी रद्द रहेगी। इसी तरह 25 फरवरी को तिरुअनंतपुरम-निजामुद्दीन (22653) तथा कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (19803) ट्रेन भी नहीं चलेगी।
इसके अलावा 26 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा (19804) तथा 27 फरवरी को उदयपुर-कोलकाता (12316) और निजामुद्दीन-तिरुअनंतपुरम (22654) ट्रेन भी रद्द रहेगी।
नहीं चलेगी मेमू
इसके अलावा 22 से 28 फरवरी तक मथुरा-सवाई माधोपुर (04794) तथा 23 से 29 तक सवाई माधोपुर-मथुरा (04793) मेमू ट्रेन भी रद्द रहेगी।
साथ ही 23 से 28 फरवरी तक कोटा-मथुरा (19109), मथुरा-कोटा (19110), बयाना-मथुरा (09279), मथुरा-बयाना (09280), जमुना ब्रिज-बयाना (09227) तथा बयाना-जमुना ब्रिज (09278) मेमू ट्रेन भी नहीं चलेगी।
माधोपुर तक चलेगी जयपुर-बयाना
इसके अलावा 23 से 28 फरवरी तक जयपुर-बयाना (19721) पैसेंजर ट्रेन सवाई माधोपुर तक ही चलेगी। वापसी में भी यह ट्रेन (19722) 23 से 28 फरवरी तक बयाना की जगह सवाई माधोपुर से ही जयपुर रवाना होगी।
इसी तरह 23 से 28 फरवरी तक कोटा-जमुना ब्रिज (05913) गंगापुर तक चलेगी। वापसी में भी यह ट्रेन (05914) 23 से 28 फरवरी तक गंगापुर से ही कोटा तक चलेगी। इसके अलावा 22 से 27 फरवरी तक रतलाम-आगरा फोर्ट (19817) कोटा तक ही चलेगी। वापसी में भी यह ट्रेन (19818) 23 से 28 फरवरी तक कोटा से रतलाम तक चलेगी।
मार्ग परिवर्तित
इसके अलावा 22 फरवरी को साप्ताहिक राजेंद्र नगर पटना-अजमेर (12395) जियारत एक्सप्रेस आगरा फोर्ट-बयाना की जगह प्रयागराज, मानिकपुर, कटनी, रुठियाई तथा कोटा होते हुए चलेगी। वापसी में भी 24 फरवरी को अजमेर-पटना जियारत एक्सप्रेस (12396) कोटा, रुठियाई, कटनी, मलिकपुर तथा प्रयागराज होकर चलेगी।
इसके अलावा 22 फरवरी को कानपुर-बांद्रा (22443) वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, निशातपुरा, संत हिरदानगर, तथा नागदा होते हुए चलेगी। इसी तरह 24 फरवरी को बांद्रा-कानपुर (22444) नागदा, संत हिरदानगर, निशातपुर, बीना तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर चलेगी।
इसके अलावा 22 को (15668) कामाख्या-गांधीधाम आगरा फोर्ट, अचनेरा, भरतपुर तथा बयाना होकर चलेगी। इसी तरह 25 फरवरी को गांधीधाम-कामाख्या (15667) बयाना, भरतपुर, अचनेरा और आगरा फोर्ट होते हुए चलेगी। इसके अलावा 24 फरवरी को ओखा-गुवाहाटी (15635) बयाना, भरतपुर, अचनेरा और आगरा फोर्ट होते हुए चलेगी। इसी तरह 24 फरवरी को पाटलिपुत्र-उदयपुर (19670) भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, अजमेर और कानपुर होते हुए चलेगी।
इसके अलावा 23 फरवरी को ओखा-वाराणसी (22969) नागदा, संत हिरदाराम नगर, निशातपुर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई तथा कानपुर होते हुए चलेगी। साथ ही 25 फरवरी को वाराणसी-ओखा (22970) कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, निशातपुरा संत हिरदाराम नगर तथा नागदा होते हुए चलेगी।
इसके अलावा 25 फरवरी को गांधीधाम-हावड़ा (12937) नागदा, संत हिरदाराम नगर, निशातपुर, बीना वीरांगना लक्ष्मीबाई तथा कानपुर होते हुए चलेगी। साथ ही 27 फरवरी को हावड़ा-गांधीधाम (12238) कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, निशातपुर, संत हिरदाराम नगर तथा नागदा होते हुए चलेगी।
इसके अलावा 24 और 26 फरवरी को बांद्रा-गाजीपुर (20941 नागदा, मकलीदुर्गा, गुना, ग्वालियर, उदीमोड़ तथा इटावा होते हुए चलेगी। इसी तरह 26 फरवरी को गांधीधाम-बांद्रा (20942) इटावा, उदीमोड़, ग्वालियर, गुना, मकलीदुर्गा तथा नागदा होते हुए चलेगी।
इसके अलावा 22 और 27 फरवरी को अहमदाबाद-पटना (12947) नागदा, संत हिरदानगर, निशातपुरा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई तथा कानपुर होते हुए चलेगी। इसी तरह 22 और 24 फरवरी को पटना-अहमदाबाद (12948) कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, निशातपुर, संत हिरदानगर तथा नागदा होते हुए चलेगी।
भरतपुर होते हुए चलेगी अवध
इसके अलावा 22 से 27 फरवरी तक बांद्रा-बरौनी (19037) अवध एक्सप्रेस बयाना, भरतपुर, अछनेरा और आगरा फोर्ट होते हुए चलेगी।