
चाँद ‘शैरी’
आतंक देश से जो मिटाया न जाएगा
बर्बादियों से इस को बचाया न जाएगा
जज़्बात अहले-मुल्क के भड़के हुए हैं आज
बातों से सिर्फ़ इन को दबाया न जाएगा
बिगड़े हों चाहे कितने ही हालात दोस्तो
उम्मीद का चिराग़ बुझाया न जाएगा
ख़ुदग़र्ज़ रहबरों से कभी अपने देश में
महँगाई का ये दौर हटाया न जाएगा
जब तक वतन में फ़िरक़ा परस्ती का दौर है
‘शेरी’ सुकूँ से वक़्त बिताया न जाएगा
चाँद ‘शैरी’ (कोटा)
098290-98530
Advertisement