-प्रकाश केवडे-

दर्जी
मेरी हिदायत सुनना
अब की बार कमीज
सिलते वक्त आस्तीन
अबके खुली रखना
बंद आस्तीन वाले
कपडे भले लगते हैं
पर उनके भीतर
तो सांप पलते हैं।
कमीज की गिरेबां
और बडी रखना
जब जरूरत हो तो
आसान हो मुझे
अपने भीतर झांकना।
रचियता प्रकाश केवडे
Advertisement