इतवार कभी नहीं आता स्त्री के जीवन में

20
फोटो अखिलेश कुमार

इतवार
———–

-रामस्वरूप दीक्षित-

ram swaroop dixit
रामस्वरूप दीक्षित

सप्ताह के सात दिनों में शामिल
इतवार
कभी नहीं आता स्त्री के जीवन में
बल्कि लाता है और भी
ढेर सा काम
अन्य दिनों की बनिस्बत
पूरे सात दिनों तक
करते हुए एक सा काम
अब ऊबने लगी है स्त्री
खोजते हुए
एक खूबसूरत इतवार
वह उतरती है गहरे
अपने मन के समंदर में
जहां तैर रही होती हैं
बहुत सारी रंग बिरंगी
अधूरी इच्छाओं की मछलियाँ
जो आना चाहती हैं
उसकी नरम हथेली पर
कुछ थोड़ा सा नमक लिए
अपने साथ
स्त्री बढ़ाती है अपनी हथेली
और रचती है हथेली पर
गहरा समन्दर
मछलियों की खातिर
स्त्री के मन मेंसमाये हैं
न जाने
कितने कितने इतवार
ये इतवार बाहर निकलें
और छीन लें हमारा इतवार
अच्छा रहेगा यही
कि उससे पहले
हम लौटा दें उसके इतवार
केवल पुरुषों के ही कैलेंडर में
क्यों होना चाहिए इतवार

रामस्वरूप दीक्षित

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments