
-सुनीता करोथवाल-

दुनिया में कितनी खूबसूरत चीजें हैं
रीझने के लिए लड़कियों
आते-जाते दुकानों पर लगी झुमकियों पर रीझना
रीझना फुलकारी पर, गुलाबी साड़ी पर,
घेरे वाले फ्रॉक पर, जूतियों की नोक पर
चूड़ियों की मीनाकारी पर
किसी लहंगे भारी पर।
रीझना किताबों पर
रंगों पर
लाल रंग के जूतों पर
जींस पर
लाल पीले फूलों पर
घुंघराले बालों पर
तितली वाली क्लिप पर।
रीझना ऊँची सेंडिल पर
छोटी-बड़ी बिंदी पर
लिपस्टिक की गहरी शेड पर
नाक की बाली पर सौ नखरे करना
आखिर आधी दुनिया
हमारे सजावट के सामान से पेट भरती है
बस मत रीझना इस इतनी सी बात पर
कि जब कोई लड़का कहे
तुम बहुत खूबसूरत हो।
मत रीझना इस बात पर
कि जब कोई कहे
तुम सा कोई सुंदर मैंने देखा ही नहीं।
सौ बार सजना संवरना
या सादी रहना
तुम्हारी मर्जी
बस किसी की जाली बातों पर मत रीझना।
सुनीता करोथवाल✍️
वाह बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ???? ????????