किसी की जाली बातों पर मत रीझना

whatsapp image 2023 09 16 at 20.35.21
सुनीता करोथवाल की बेटी दीया जाँगड़ा की कलाकारी

-सुनीता करोथवाल-

sunita karothwal
सुनीता करोथवाल लेखिका एवं कवयित्री

दुनिया में कितनी खूबसूरत चीजें हैं
रीझने के लिए लड़कियों
आते-जाते दुकानों पर लगी झुमकियों पर रीझना
रीझना फुलकारी पर, गुलाबी साड़ी पर,
घेरे वाले फ्रॉक पर, जूतियों की नोक पर
चूड़ियों की मीनाकारी पर
किसी लहंगे भारी पर।

रीझना किताबों पर
रंगों पर
लाल रंग के जूतों पर
जींस पर
लाल पीले फूलों पर
घुंघराले बालों पर
तितली वाली क्लिप पर।

रीझना ऊँची सेंडिल पर
छोटी-बड़ी बिंदी पर
लिपस्टिक की गहरी शेड पर
नाक की बाली पर सौ नखरे करना
आखिर आधी दुनिया
हमारे सजावट के सामान से पेट भरती है
बस मत रीझना इस इतनी सी बात पर
कि जब कोई लड़का कहे
तुम बहुत खूबसूरत हो।
मत रीझना इस बात पर
कि जब कोई कहे
तुम सा कोई सुंदर मैंने देखा ही नहीं।

सौ बार सजना संवरना
या सादी रहना
तुम्हारी मर्जी
बस किसी की जाली बातों पर मत रीझना।
सुनीता करोथवाल✍️

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Manu Vashistha
Manu Vashistha
2 years ago

वाह बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ???? ????????