कोटा मेडिकल कॉलेज में कोविड 19 को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन, एंबुलेंस में स्ट्रेचर अटका

-दुष्यन्त सिंह गहलोत-

dushyant
दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा। कोटा मेडिकल कॉलेज में कोविड 19 को लेकर मंगलवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।  उल्लेखनीय है कि केन्द्र स्तर पर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। खुद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली के सफदर गंज अस्पताल में मॉकड्रिल के दौरान उपस्थित थे। कोटा में कोविड की तैयारियों को जांचने के लिए चिकित्सा विभाग ने आज मॉकड्रिल की थी। स्वास्थ्य विभाग के जॉइंट डायरेक्टर डॉ सतीश खंडेलवाल सहित मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ आरपी मीना मौजूद थे। इस दौरान अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं।

कोटा मेडिकल कॉलेज में मॉकड्रिल के दौरान मरीज को एम्बुलेंस से उतारने के दौरान स्ट्रेचर अटक गया। स्ट्रेचर नही निकलने पर हाथों से पकड़ कर मरीज को बाहर निकाला। मरीज को दूसरे स्ट्रेचर पर लेटा कर अस्पताल में दाखि़ल करवाया गया। कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर मंगलवार को देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स में मॉक ड्रिल की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कोरोना के संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के साथ वर्चुअल बैठक की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि मंगलवार को पूरे देश में सभी कोविड अस्पतालों में एक साथ मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीते दो दिन में देश के कुछ हवाईअड्डों से पॉजिटिव केस भी सामने आए हैं। इसके अलावा आठ जिलों में संक्रमण दर पांच फीसदी से ज्यादा है। मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य सुविधा, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर बेड, डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स, आयुष डॉक्टरों की उपलब्धता को परखा गया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments