
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा बैराज कबूतरों और अन्य पक्षियों के लिए कोचिंग सिटी में दाना चुगने के लिए आदर्श स्थल है। धर्मप्रेमी और पक्षी प्रेमी यहां पक्षियों को दाना डालते हैं और पक्षी विशेषकर कबूतर भरपेट भोजन पाते हैं। यहां दाना चुगने के बाद कबूतर अपनी दिन भर की उडान और अन्य गतिविधियों के लिए उर्जा जुटाते हैं। सुबह जिस समय यहां पक्षी प्रेमी दाना डालते हैं और कबूतर उसे चुगते हैं तो शांत माहौल में केवल कबूतरों की गुटर गंू या उनके फडफाडाते पंखों की आवाज ही सुनाई देती है। यदि इस बीच में कोई खतरा महसूस करते हैं तो कुछ कबूतर उड भी जाते हैं लेकिन फिर से आकर दाना चुगने लगते हैं। यह क्रम देर तक चलता रहता है।