-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
बारिश शुरू होने के साथ ही कई तरह की वनस्पतियां, पौधे और फूल भी उगने लगते हैं। धरती पर हरियाली के साथ ये वनस्पतियां बिल्कुल वैसे ही नजर आती हैं जैसे किसी अगूठी में जडे हीरे-मोती। भले ही यह पौधे और वनस्पति कुछ समय के लिए ही रहती हों लेकिन उनका सौंदर्य बरबस अपनी ओर ध्यान आकर्षित करता है।

Advertisement