विशाल भगवा वाहन रैली में दिखाई शिवसेना ने ताकत, नए सदस्यों ने ली सदस्यता

whatsapp image 2023 02 26 at 18.01.47

जयपुर, 26 फरवरी। शिवसेना राजस्थान की ओर से आतिश गर्ग को राजस्थान प्रदेश का उप राज्य प्रमुख मनोनीत करने और प्रदेश कार्यकारिणी घोषित किए जाने के बाद रविवार को शिवसेना की ओर से विशाल भगवा वाहन रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया गया।

02

शिवसेना के राज्य प्रमुख लखन सिंह पंवार के निर्देश और उप राज्य प्रमुख आतिश गर्ग के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में शिवसेना कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बना। रैली के बाद प्रदेश कार्यालय पर शिवसेना कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उप राज्य प्रमुख आतिश गर्ग ने कहा कि शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा और राष्ट्र प्रमुख एकनाथ शिंदे के निर्देश पर शिवसेना हिंदुत्व की रक्षा और गोसेवा के लिए संकल्पित है।

शिवसैनिक गो सेवक थे लेकिन गो हत्या और हिन्दुओं के प्रति बढ़ती हिंसा के कारण उन्हें गो रक्षक बनना पड़ा है। इस मौके पर ढोल बाजे के साथ नाचते हुए शिव सैनिकों ने जोरदार नारे लगाए और झूम उठे। रैली समापन समारोह में उप राज्य प्रमुख आतिश गर्ग ने युवा सेना के उप राज्य प्रमुख रुद्र पंचारिया, प्रदेश महासचिव सोनू शर्मा, जयपुर जिला प्रमुख जयसिंह मिंढा, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह पीपली का बास, जयपुर जिला महासचिव विजय सिंह राजावत, झोटवाड़ा विधानसभा प्रभारी राजेंद्र शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख रामसिंह सुदरासन वह अंकित सिंह जादौन का माला पहनाकर और भगवा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। भगवा वाहन रैली की शुरुआत से लेकर समापन तक पुलिस बल भी तैनात रहा।

इस मौके पर सेना में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन भी किया गया और रंगोली सजाई गई।
यहां यह उल्लेखनीय है कि शिवसेना को हाल ही में चुनाव आयोग की ओर से चुनाव चिन्ह तीर कमान सौंप दिया गया है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments